हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कपड़ा फैक्ट्री में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए लड़की को स्कार्फ बांधकर वारदात को अंजाम दिया था और मुंबई-गोवा में फरारी काट रहे थे। पैसे खत्म होने के बाद आरोपी वापस इंदौर लौटे तो पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

दरअसल, शहर के हीरानगर थाना क्षेत्र स्थित रेडीमेड कांप्लेक्स में कपड़ा फैक्ट्री की शटर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 4 लाख 2 हजार कैश, चोरी के कपड़े और दो बाइक पुलिस ने बरामद की है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रामस्नेही मिश्रा के मुताबिक, 19 मई को फरियादी उमेश डेमला निवासी 11 मॉडर्न टाउन कॉलोनी कैसरबाग रोड ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने रेडीमेड कांप्लेक्स स्थित कपड़ा फैक्ट्री का शटर तोड़कर 5 से 6 लाख रुपए और कुछ रेडीमेड कपड़े चोरी कर फरार हो गए हैं।

ट्रक ने दो लोगों को कुचला: मौके पर मौत, लोगों का फूटा गुस्सा

महिला गैंग का हाथ समझ रही थी पुलिस

इसके बाद पुलिस ने टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस इसके पीछे कोई महिला गैंग का हाथ समझकर भी जांच करने में जुटी हुई थी। एक आरोपी आदित्य उर्फ विजय ठाकुर ने महिला का स्कार्फ पहन रखा था। जिससे पुलिस को शक था कि यह कोई महिला गैंग भी हो सकती है। इसके बाद पुलिस ने फरियादी उमेश से ही पिछले 5 से 6 महीना में नौकरी से निकल गए लोगों की जानकारी एकत्रित की तो पुलिस को एक आरोपी की मोबाइल लोकेशन घटनास्थल की मिल गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी का पीछा करना शुरू कर दिया।

ब्यूटी पार्लर कोर्स के बहाने देह व्यापार, नाबालिग से वेश्यावृत्ति करवा रहे महिला और पुरुष गिरफ्तार

रेलवे स्टेशन के पास पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी उज्जैन भाग गया था और बाकी चार आरोपी मुंबई पहुंचे थे। पुलिस ने टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश में गोवा के एक होटल में भी छापेमार कार्रवाई की, लेकिन आरोपियों को पुलिस की सूचना लगते ही आरोपी वहां से फरार होकर इंदौर वापस लौट आए। पुलिस ने मूखबिर की सूचना पर चारों आरोपियों को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी का माल बरामद किया है। पुलिस ने 19 वर्षीय आदित्य पिता विजय ठाकुर, 28 वर्षीय अमित उर्फ अम्मू पिता कल्लू अहिरवार, 18 वर्षीय आकाश पिता कमल गहलोत, 18 वर्षीय राव साहब उर्फ मनीष जादौन और 18 वर्षीय यश पिता विजय रावत को गिरफ्तार किया गया है।

गर्लफ्रेंड के लिए चोर बना वफादार नौकर, प्रेमिका के साथ भागने और अच्छी लाइफ स्टाइल के लिए वारदात को दिया था अंजाम

अलग-अलग जरूरत को पूरा करने के लिए की थी चोरी

पूछताछ में आरोपियों ने अपनी अलग-अलग जरूरत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देना बताया। जिसमें से राव साहब उर्फ मनीष ने बताया कि इसका एक परिवार वाला पिछले दिनों हत्या के मामले में जेल में बंद है। उसे छुड़वाने के लिए पैसों की आवश्यकता थी। इसलिए वारदात को अंजाम दिया था। वहीं अलग-अलग आरोपियों की आवश्यकता के कारण इन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देना बताया है। सभी आरोपियों के पुलिस ने आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H