हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में गणेश विसर्जन के दौरान तीन बच्चों की पानी से भरी खदान में डूबने से मौत हो गई। तीनों मृतकों में दो सगे भाई है। बताया जा रहा है कि लोडिंग वाहन में गणेश जी की प्रतिमा लेकर विसर्जन करने पहुंचे थे। इस दौरान हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने तीनों के शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इंदौर की गांधी नगर थाना पुलिस के मुताबिक, घटना सुपर कॉरिडोर के पास पानी से भरी गिट्‌टी खदान की है। जहां 16 साल के अनीश वर्मा, अमन कौशल (21) और आदर्श उर्फ जय्यू कौशल (19) वर्ष की हादसे में मौत हो गई। आदर्श और अमन सगे भाई हैं। पुलिस ने बताया कि तीनों कंडील पुरा इलाके के रहने वाले हैं। तीनों दोपहर में अपने दो अन्य दोस्तों के साथ गणेश विसर्जन करने पहुंचे थे।

ग्वालियर में दर्दनाक हादसा: तालाब में डूबने से तीन मासूम भाइयों की मौत, गांव में पसरा मातम…

गणेश जी की प्रतिमा विसर्जित करने के बाद नहाने के दौरान तीनों गहराई में चले गए और डूब गए। गहराई में जाने से उनकी मौत हो चुकी थी। पहले युवक खेड़ी घाट जाने वाले थे, लेकिन अचानक इंदौर के सुपर कॉरिडोर पर टिगरिया बादशाह और गांधी नगर इलाके की खदान में विसर्जन का मन बना लिया।

बताया जा रहा है कि युवकों ने डूबने के दौरान लोगों से मदद भी मांगी। लेकिन आगे कोई नहीं आया। पुलिस के मुताबिक दो लड़के सगे भाई हैं। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

MP में करंट लगने से 2 की मौत: खेत में बिजली तार की चपेट में आने से नाबालिग ने तोड़ा दम, मछली मारने नदी गए युवक की गई जान

कैलाश विजयवर्गीय ने जताया दुख

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार चार लाख रुपए की मदद को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की है।

मृतकों के घर पहुंचे कमलनाथ, परिवार को दी सांत्वना

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान कांग्रेस प्रदेश कमलनाथ और विधायक संजय शुक्ला मृतकों के घर पहुंचे। जहां दोनों नेताओं ने परिवार को सांत्वना दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus