चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में हुए सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। 14 घायलों को इंदौर के एम वाय एच अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

बता दें कि श्रद्धालु महाकाल के दर्शन कर कर्नाटक लौट रहे थे। इसी दौरान मानपुर में सड़क हादसे का शिकार हो गए थे, जिसमें 2 महिलाओं ने मौके पर दम तोड़ दिया था। वहीं धामनोद के नजदीक रहने वाले बाइक सवार दो युवकों की भी मौत हुई थी।

MP में खून से लाल हुई सड़क: महाकाल के दर्शन कर लौट रहे 4 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल

ऐसे हुआ हादसा

इंदौर की तरफ से रही ट्रेवलर (DD.01.X.9889) भेरू मंदिर के पास उतरते समय आगे चल रही थी। इस दौरान ट्रेवलर अनियंत्रित हो गई और बाइक सवार को अपनी चपेट में लेते हुए आगे चल रहे टैंकर (MP.09.HG.8024) में जा घुसी। हादसे के बाद घाट पर अफरा-तफरी मच गई। फौरन मानपुर पुलिस और टोल कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से मानपुर और इंदौर अस्पताल भेजा गया।

MP में बड़ा हादसा: बाइक समेत कुएं में गिरने से 4 युवकों की मौत, बहन के ससुराल से लौटने के दौरान हुआ हादसा

घायलों और मृतकों में ये हैं शामिल

4 शव मानपुर अस्पताल में और 2 शव को इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में रखा गया है। ट्रैवलर में सवार सागर, प्रशांत, बर्गल, शोनकाया, लता मुर्रे, सवीता  रेनू हन्डी, श्रुर्ती, स्नेहल, नीता पाटील और तिर्थ बेलगांव कर्नाटक के रहवासी घायल हुए हैं। सभी को MYH इंदौर रेफर किया गया है। वहीं बाइक पर सवार सेंधवा निवासी हिमांशु और धरमपुरी निवासी शुभम की मौत हुई है।

पहले ओंकारेश्वर फिर महाकाल दर्शन करने उज्जैन गए थे सभी

बताया जा रहा है कि ट्रैवलर में सवार सभी यात्री ओंकारेश्वर और उज्जैन महाकाल के दर्शन के बाद घर जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। प्राथमिक रूप से बताया जा रहा है कि रात के अंधेरे में दो पहिया वाहन चालक को बचाने के चलते ट्रैवलर अनियंत्रित हो गई और यह दर्दनाक हादसा हो गया। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H