हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में शिवलिंग तोड़े जाने का मामला सामने आया है। इस घटना के सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि भगवान से नाराज नशेड़ी ने शिवलिंग के साथ तोड़फोड़ की है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
दरअसल ये पूरा मामला इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित शीतला माता मंदिर का है, जहां देर रात एक नशेड़ी ने शिवलिंग को पत्थर मार कर तोड़ दिया। नशेड़ी यहीं नहीं रूका उसने मंदिर में लगे पोस्टर को भी फाड़ दिए। तोड़फोड़ का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी गज्जू पिता भारत को गिरफ्तार किया है।
ऑनलाइन गेम में हारा 25 हजार: भरपाई के लिए नाबालिग बना बाइक चोर, पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शराब पीने का आदि है और घर की आर्थिक स्थिति भी खराब है जिसके चलते उसने देर रात को भगवान की मूर्ति तोड़ दी। फिलहाल पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं आगे की कार्रवाई जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H