हेमंत शर्मा, इंदौर। संत कमल किशोर (Sant Kamal Kishore) के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाने वाले आरोपी को मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने संत के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर अश्लील फोटो डाले थे। अनुयायियों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी के मोबाइल में कई लड़कियों के नाम की भी फर्जी फेसबुक प्रोफाइल मिली है।
MP: एक हजार कट्टे, बंदूक और रिवॉल्वर पर पुलिस ने चलाया रोड रोलर, VIDEO वायरल
दरअसल, इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाल सुनील चौहान ने गांधीनगर पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि परम पूज्य गुरुदेव संत कमल किशोर नागर की छवि खराब करने के लिए किसी ने उनके नाम की एक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर उस पर अश्लील तस्वीरें डाली हैं। इसके बाद पुलिस ने आईटी एक्ट में एफआईआर दर्ज कर आईपी एड्रेस के माध्यम से दीपक पिता प्रेम नारायण व्यास उम्र 27 साल ग्राम छपरिया थाना सुसनेर जिला आगर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने फेसबुक पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए संत कमल किशोर नागर के नाम की फर्जी प्रोफाइल बनाकर उस पर अश्लील फोटो-वीडियो डाले थे।
वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपी ने आठवीं तक पढ़ाई की है, जब आरोपी से पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि उसने पहले भी कई लड़कियों के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाई थी, जिन्हें काफी लंबे समय से उसने इस्तेमाल नहीं किया। अब पुलिस इस पूरे मामले में बारीकी से पता लगाने में जुटी हुई है इस तरह की और कितनी प्रोफाइल आरोपी ने फर्जी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड की है।
MP में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं का बढ़ा मानदेय, 1 जुलाई से होगा लागू, आदेश जारी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक