चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में सर्राफा व्यापारी और लोगों से जेवरात की हेराफेरी कर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी एक साल से फरार चल रहा था। उसने 13 लोगों से ठगी की थी। फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।

शहर के हीरानगर थाना प्रभारी पी शर्मा ने बताया कि आराेपी पिछले करीब 8-10 साल से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था। साल 2022 में ज्वेलर्स दुकान के संचालक संदीप सोनी वैष्णवी ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया था। इसके बाद एक दर्जन लोगों ने आरोपी के खिलाफ शिकातय दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि वह सोने-चांदी के जेवरात बनाने के नाम पर लोगों से उनका जेवरात ले लिया करता था और फिर दूसरे को देकर हेराफेरी करता था। जब लोग उससे जेवरात मांगने जाते थे तो वह आनाकानी करता था।

आउटसोर्स कर्मचारियों का अनोखा प्रदर्शन: गैस सिलेंडर रखकर दिया धरना, 5 महीने से वेतन नहीं मिलने से परेशान

पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पंकज पिता छोटेलाल सोनी निवासी फोनिक्स टाउनशिप को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ 420 सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। फिलहाल, आरोपी ने जेवरात कहां बेचा है। इस संबंध में पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है।

GST का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तारः लोकायुक्त ने पांच हजार घूस लेते रंगेहाथों पकड़ा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus