चंकी बाजपेयी, इंदौर। इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र की एसीपी धैर्यशील येवले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पुलिस कमिश्नर मकरंद देवस्कर को अपना इस्तीफा सौंपा है। बताया जा रहा है कि उन्होंने स्वास्थ्य कारणों के चलते पद से इस्तीफा दिया है। हालांकि एसीपी का अचानक से इस्तीफा चर्चा का विषय बनी हुई है।   

MP NEWS: सामाजिक कार्यकर्ता रजत भार्गव की याचिका पर हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, सरकार से मांगा जवाब

बता दें कि धैर्यशील येवले खंडवा जिले के शाहपुर के रहने वाले हैं।  उन्हें 2022 में राष्ट्रपति पुरस्कार दिया गया था। कई महत्वपूर्ण आपराधिक मामलों को सुलझाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वहीं पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने बताया कि एसीपी ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है। यह इस्तीफा नियम के तहत सौंपा गया है, इसलिए यह समझा जा रहा है कि उसे स्वीकार कर लिया जाएगा।  

यहां स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हालः सोते मिले नर्स, बोली- नींद में खलल डाली तो बुला ली जाएगी पुलिस

हालांकि सोशल मीडिया पर चल रहे वायरल मेसेज के अनुसार पुलिस अधिकारी से प्रताड़ित होकर एसीपी येवले ने पुलिस कमिश्नर को अपना इस्तीफा सौंपा है। वहीं  पूरे मामले में मकरंद देवस्कर का कहना है कि अगर अपराध से तंग आकर उन्होंने  इस्तीफा दिया है तो अच्छी बात है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को समझा और उनका ये खुद का निर्णय है।

ACP