इंदौर में दिशा समिति की बैठक हुई. इस दौरान स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कामों में हो रही देरी पर सांसद शंकर लालवानी ने नाराजगी भी जाहिर की.
हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में लंबे समय बाद दिशा समिति (Disha Committee) की बैठक हुई. इस दौरान केन्द्र सरकार (Central Government) की जिले में चल रही योजनाओं की समीक्षा (Review of Government scheme) की गई.
बैठक के दौरान स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कामों हो रही देरी पर सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) ने नाराजगी भी जाहिर की, क्योंकि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजबाड़ा, गोपाल मंदिर और छत्रियों पर चल रहे काम अपनी समय सीमा से खासे पीछे चल रहे हैं.
सांसद शंकर लालवानी ने राजबाड़ा के रिनोवेशन (Renovation of Rajbara) के काम में हो रही देरी को लेकर अधिकारियों से रिपोर्ट भी तलब की है. इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (Pradhan Mantri Gramin Sadak Yojana) के तहत भी जिले की कई तहसीलों में अब तक सड़के नहीं बन पाई है. जिसे लेकर भी समिति से सदस्यों ने अधिकारियों के सामने नाराजगी जाहिर की है.
इसे भी पढ़ें– धान खरीदी में 8 करोड़ का घोटालाः 6 राइस मिलर्स को 3 साल के लिए किया गया ब्लैकलिस्टेड, पढ़िए कैसे किया गया था घोटाला?
वहीं अधिकारियों से सफाई देते हुए कहा कि कोरोना काल की वजह से कई काम लंबित हुए हैं, जिन्हें आगामी 6 महिने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा ठेकेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई जाएगी। हालांकि, सांसद ग्राम योजना के तहत किए गए कामों को लेकर सही जानकारी नहींं दे पाए.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक