हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (INDORE) में बियाबानी मेन रोड के एक कैफे को लेकर अश्लील विज्ञापन (Obscene Advertising) सोशल मीडिया पर फैलाने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। छत्रीपुरा पुलिस ने खुद इस मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है।

पूर्व विधायक जागीरदार के घर चोरी: 18 लाख कैश, जेवर और बंदूक ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस

दरअसल, छत्रीपुरा थाना क्षेत्र स्थित एक कैफे को लेकर आरोपी दीपेश पिता राजेंद्र जैन निवासी जंगमपुरा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विज्ञापन अपलोड किया था। विज्ञापन में प्रेमी युगल को अश्लील हरकत करने के लिए 99 रुपए प्रति घंटे की दर पर प्राइवेट कपल सिटिंग केबिन उपलब्ध करवाने की बात लिखी थी। यह विज्ञापन शहर में चर्चा में रहा। विज्ञापन को लेकर कुछ संगठनों और शहरवासियों ने नाराजगी भी जताई थी।

दंपति ने की आत्महत्या: पत्नी घर में फंदे पर झूलती मिली, पति का 3 किमी दूर स्कूल परिसर में पेड़ पर लटका मिला शव

हालांकि किसी ने शिकायत नहीं की थी। अश्लील विज्ञापन वायरल होने पर पुलिस ने खुद संज्ञान लेते हुए आरोपी दीपेश जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि छत्रीपुरा थाना क्षेत्र ब्लू बॉटल कैफे को लेकर इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विज्ञापन जारी किया गया था। जिसमें प्रेमी युगल को अश्लील हरकत करने के लिए 99 रुपए प्रति घंटे की दर पर प्राइवेट कपल सिटिंग केबिन उपलब्ध करवाने की बात कही गई थी। मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी अभी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

ट्रेन हादसा: डिरेल हुई मालगाड़ी, 4 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात प्रभावित

वहीं सूत्रों के मुताबिक मल्हारगंज थाना क्षेत्र राजमोहल्ला से अंतिम चौराहा के बीच भी कई कैफे संचालित हो रहे हैं, जिनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। ये कैफे भी पुलिस के लिए जांच का विषय हैं, लेकिन मल्हारगंज पुलिस का इस ओर ध्यान नहीं है।

BCLL बस में तोड़फोड़,VIDEO: निजी BUS के ड्राइवर ने गुंडे बुलाकर कराई पिटाई, दहशत में आए यात्री

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus