हेमंत शर्मा, इंदौर। भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में आज पेड़ लगाने के मामले में असम का रिकॉर्ड टूटने के साथ नए वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है। आज बीएसएफ (BSF) की रेवती रेंज पर जैसे ही 10 घंटे में 12 लाख पेड़ लगाए गए, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ जमकर झूमने लगे और बॉलीवुड के गाने पर डांस करने लगे। उन्होंने ‘वंदे मातरम’ गाना भी गाया। 

असम का टूटा रिकॉर्ड

इन दिनों देश भर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है। इंदौर में भी 51 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है। आज बीएसएफ की रेवती रेंज पर 1 दिन में 11 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन यह मात्र 10 घंटे में ही पूरा हो गया। यहां 10 घंटे में तोड़कर 11 लाख पेड़ लगाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया गया। सुबह 6:00 से ही वृक्षारोपण का काम शुरू हो गया था, जो लगभग 4:00 बजे तक चला। इससे पहले यह रिकॉर्ड असम के नाम था जहां उन्होंने 12 घंटे में 9 लाख 36 हजार पेड़ लगाए थे। 

रिकॉर्ड बनते ही जमकर झूमे कैलाश विजयवर्गीय

इंदौर में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनते ही कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ‘मां तुझे सलाम’ गाने पर जमकर झूमे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी पहुंचे थे। जिन्होंने एक पेड़ मां के नाम लगाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m