चंकी बाजपेयी, इंदौर। टेक्नोलॉजी के इस दौर में डीप फेक लोगों के लिए काफी खतरनाक होता जा रहा है। इसके मामले अब लगातार निकलकर सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में पीएम मोदी का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था, वहीं  पिछले दिनों मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ का एक फर्जी वीडियो सामने आया, जिसमें वह कथित तौर पर लाड़ली बहना योजना को बंद करने की बात कह रहे हैं। वहीं प्रदेश में डीप फेक वीडियो को लेकर लगातार राजनीति गरमाती हुई नजर आ रही है। 

MP में बैलेट पेपर से छेड़छाड़ मामले में सियासत तेज: कमलनाथ ने अधिकारियों को याद दिलाई ये बात, BJP ने कांग्रेस को बताया कंफ्यूज

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का कथित डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद क्राइम ब्रांच द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है। इंदौर में क्राइम ब्रांच ने कांग्रेस पदाधिकारी की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ डीप फेक वीडियो को लेकर दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए हैं।  

बता दें कि पहले प्रकरण में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का वीडियो गलत तरीके से एडिट करने के बाद वायरल किया गया था जिसमें अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। तो वहीं दूसरे प्रकरण में भी इसी तरह से वीडियो को प्रदर्शित करने और जनता में कांग्रेस के खिलाफ गलत संदेश देने को लेकर प्रकरण दर्ज किया गया था। पूरे मामले में क्राइम ब्रांच द्वारा साइबर क्राइम की मदद से अज्ञात व्यक्ति की तलाश की जा रही है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus