राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश का इंदौर शहर लगातार स्वच्छता में अव्वल रहने के साथ-साथ अब स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में भी देश में पहले स्थान पर आ गया है। वहीं इस मामले में दूसरे स्थान पर आगरा शहर का नाम शामिल है। बता दें कि पहली बार भोपाल में स्वच्छता सर्वेक्षण अवार्ड का कार्यक्रम आयोजित  किया गया। इससे पहले यह कार्यक्रम दिल्ली में होता आया है। राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में कार्यक्रम आयोजित हुआ। 

शाहरुख खान के फैंस ‘जवान’ मूवी देखने पहुंचेः मॉल में लगाया 50 फीट का कटआउट, 80 साल की बुजुर्ग भी पहुंची थिएटर, बोली- फिल्म देखकर विरोध करना चाहिए

सीएम शिवराज और केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस का राष्ट्रीय कार्यक्रम पहली बार दिल्ली से बाहर किसी राज्य में आयोजित किया गया है। वहीं स्वच्छ वायु सर्वेक्ष्ण में इंदौर शहर का नाम अव्वल आने से एक बार फिर प्रदेश का मान बढ़ गया है। 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर में 187 अंकों के साथ इंदौर को स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2023 में पहला स्थान हासिल हुआ है। दूसरा स्थान आगरा और तीसरे स्थान पर ठाणे रहा है। वहीं पुरुस्कार स्वरूप डेढ़ करोड़ रुपए की राशि भी मिली है।

इंदौर के अलावा इन शहरों का भी नाम शामिल 

दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में इंदौर ने प्रथम और भोपाल ने 5वां स्थान, जबलपुर ने 13वां और ग्वालियर ने 41वां स्थान प्राप्त किया है। तीन से 10 लाख तक शहरों की श्रेणी में सागर को देश में 10वां और 3 लाख से कम आबादी वाले शहरों में देवास को 6वां स्थान मिला है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus