हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर (Indore) में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad, ABVP) ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (Devi Ahilya Vishwavidyalaya) की कुलपति रेणु जैन के इस्तीफे की मांग की है। साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) को लेकर कहा कि अगर उच्च शिक्षा मंत्री भी आयोग्य है तो वे भी इस्तीफा दें। एबीवीपी ने आरोप लगाया है देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में अनियमितता और भ्रष्टाचार चरम पर है जिसे रोकने में कुलपति और उच्च शिक्षा मंत्री नाकाम रहे हैं।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है 2008 के बाद अध्यापकों की स्थाई नियुक्ति नहीं हो रही है। वर्ष के प्रारंभ में ही कैलेंडर जारी करना था, जो अब तक जारी नहीं हुआ है। सिक्योरिटी पर अधिक बजट खर्च करने के बावजूद भी विश्वविद्यालय परिसर में नशाखोरी की कई घटनाएं सामने आ रही हैं। विश्वविद्यालय में नशा जमकर बिक रहा है।

राजधानी में नाम बदलने की कवायद तेज: निगम अध्यक्ष ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, सभी जगहों से हमीदिया नाम हटाने की मांग

इसके साथ ही पीएचडी की प्रवेश परीक्षा हड़ताल नियमित रूप से होनी चाहिए। इस तरह की अपनी 25 सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का घेराव करने जा रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र सोलंकी ने कहा कि अनियमितताओं के चलते देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति रेणु जैन का इस्तीफा होना चाहिए। इसके साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मांग कर दी है।

भंडारे में भेदभाव: दलित और स्वर्ण के लिए अलग-अलग लगे टेंट, दलितों ने लगाए संविधान बचाओ के नारे, पुलिस बोली- छुआछूत जैसी कोई बात नहीं

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus