कुमार इंदर, जबलपुर/रेणु अग्रवाल, धार। इंदौर आरटीओ कार्यालय में न्यूज 24 एमपी-सीजी और लल्लूराम डॉट कॉम के रिपोर्टर और कैमरामैन पर हुए हमले का चौतरफा विरोध हो रहा है। सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब, जबलपुर पत्रकार संघ और धार जिला पत्रकार संघ ने भी कड़ी निंदा की है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री और डीजीपी से तत्काल संज्ञान लेकर सख्त एक्शन की मांग की है। पत्रकार संघ ने चौथे स्तंभ पर हुए हमले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग भी की है।

सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब ने की कड़ी निंदा

सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब ने इंदौर में हुई घटना की कड़ी निंदी की और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। पत्र लिखकर कहा कि यह कृत्य पत्रकारों की निष्पक्ष कार्यप्रणाली और लोकतांत्रिक मर्यादाओं पर सीधा आघात है। संगठन का स्पष्ट मत है कि पत्रकारों की सुरक्षा किसी भी स्थिति में समझौते का विषय नहीं हो सकती। क्लब इस घटना को उच्च प्रशासनिक स्तर पर प्रस्तुत कर रहा है और शासन-प्रशासन से शीघ्र, कठोर एवं प्रभारी दंडात्मक कार्यवाही की मांग करता है ताकि ऐसी घटनाओं का समूल नाथ हो सके।

ये भी पढ़ें: Exclusive: भ्रष्टाचार उजागर करने की सजा जानलेवा हमला, RTO के दलालों की पिटाई से NEWS 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम के पत्रकार घायल; गंभीर हालत में ICU में भर्ती

ये भी पढ़ें: इंदौर RTO में न्यूज 24 टीम पर हमले पर कांग्रेस भड़की: जीतू पटवारी बोले- दलाली और भ्रष्टाचार का फैलता साम्राज्य अब बेकाबू, अरुण यादव ने कहा- MP में गुंडों का राज, हेमंत कटारे ने लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला बताया

जबलपुर पत्रकार संघ ने जताया विरोध

जबलपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा ने कहा कि इंदौर में पत्रकार साथी हेमंत शर्मा और कैमरामैन पर जानलेवा हमला हुआ है। पत्रकार संघ इसकी निंदा करता है और कड़ी कार्रवाई की मांग करता है। हमें जानकारी मिली है कि इंदौर आरटीओ में दलाली का अड्डा चल रहा था। जिसका कवरेज न्यूज 24 एमपी-सीजी के रिपोर्टर हेमंत और कैमरामैन राजा ने किया था और लगातार खुलासे कर रहा था। इसी बात से बौखलाकर दलालों अधिकारियों ने सुनियोजित तरीके से हमला करवाया। बंधक बनाया और जान लेने की कोशिश की गई। वहीं उन्होंने प्रदेश सरकार और डीजीपी से दोषियों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

जबलपुर पत्रकार संघ अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा

धार के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

धार जिले के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर कलेक्टर के माध्यम से सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि 28 नवंबर 2025 को इंदौर आरटीओ कार्यालय के अंदर पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार, कैमरा तोड़फोड़ और बंधक बनाने की घटना हुई, जो कथित तौर पर भ्रष्टाचार से जुड़े स्टिंग ऑपरेशन के प्रतिशोध में की गई।

ये भी पढ़ें: इंदौर RTO में न्यूज 24 टीम पर हमलाः मामला परिवहन मुख्यालय ग्वालियर के संज्ञान में आया, जॉइंट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर भार्गव बोले- सभी तथ्यों की जानकारी ली जा रही, संलिप्त या दोषी पाये जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए

धार पत्रकार संघ के अध्यक्ष ने कही ये बात

धार जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष पं. छोटू शास्त्री ने इसे लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताते हुए सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की। पत्रकारों ने उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई, आरटीओ में सक्रिय दलालों व भ्रष्ट कर्मचारियों को हटाने और पोस्टिंग-वसूली प्रणाली की जांच की मांग रखी। पत्रकारों ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री इस गंभीर प्रकरण का संज्ञान लेकर त्वरित और कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

ये है पूरा मामला

आपको बता दें कि इंदौर आरटीओ कार्यालय में शुक्रवार को न्यूज 24 एमपी-सीजी और लल्लूराम डॉट कॉम की टीम पर हमला किया गया। RTO में फैले भ्रष्टाचार को उजागर करने पहुंचे रिपोर्टर हेमंत शर्मा और कैमरामैन राजा खान के साथ 50 से ज्यादा लोगों ने मारपीट की। मोबाइल छीना, कैमरा तोड़ा और बंधक बना लिया। इस पूरी घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें: ‘पत्रकारों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता’, BJP ने इंदौर RTO में हुए हमले को बताया निंदनीय, पूर्व CM कमलनाथ ने कही ये बात

इंदौर आरटीओ कार्यालय में लंबे समय से चल रहे भ्रष्टाचार को रिपोर्ट हेमंत शर्मा बीते कई दिनों से कवरेज कर रहे थे। वे खुलेआम चल रही दलाली को जिम्मेदारों के सामने रख रहे थे। जिस वजह से वह दलाओं के निशाने पर पहले से आ गए। जैसे ही आज इस मामले में अधिकारियों के बयान लेने पहुंचे थे, दलाल और आरटीओ कर्मचारियों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H