हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर की संयोगितागंज पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो इंस्टाग्राम के माध्यम से ज्वेलरी का प्रमोशन कर महिलाओं को आकर्षित करता था, फिर उनसे दोस्ती कर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर देता था। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जामा मस्जिद के अध्यक्ष का फरमान: सुन्नी जमात के लोगों को ईदगाह में नमाज अदा करने से रोका, प्रशासन से शिकायत

संहितागंज थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि एक हाई प्रोफाइल महिला ने पुलिस को शिकायत की थी कि इंस्टाग्राम के माध्यम से सुनील नामक एक युवक से उसकी दोस्ती हुई। इसके बाद सुनील ने उसे अलग-अलग तरह की ज्वेलरी दिखाकर झांसे में लिया और व्हाट्सएप नंबर लेकर चैटिंग करने लगा। इसी दौरान आरोपी ने कुछ पर्सनल फोटो भी मांग लिए और उन्हें एडिट कर ब्लैकमेल करने लगा। महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई। जिसने साइबर सेल की मदद से आरोपी को राजस्थान की बॉर्डर से गिरफ्तार किया।

MP में फिर एक पटवारी घूस लेते गिरफ्तार: लोकायुक्त ने 5 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा, 20 दिन के अंदर 3 घूसखोर ट्रैप

वहीं जब आरोपी के मोबाइल को खंगाला गया तो उसमें दो दर्जन महिलाओं से चैटिंग की जानकारी मिली। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी अभी तक कई महिलाओं को ब्लैकमेल कर उसने लाखों रुपये ऐठ चुका है। टीआई ने बताया कि आरोपी इंस्टाग्राम पर ज्वेलरी का प्रमोशन करता था और महिलाओं को अपना शिकार बनाता था।

ट्रेन में मिला नवजात का शव: कुरुक्षेत्र-खजुराहो एक्सप्रेस में सीट के नीचे मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus