हेमंत शर्मा/चंकी बाजपेयी, इंदौर। भारत-पे के पूर्व सह फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने इंदौर की स्वच्छ्ता को लेकर विवादित बयान दिया है। अशनीर ने इंदौर की सफाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुझे तो लगता है कि इंदौर ने स्वच्छता सर्वे खरीद रखा है। अशनीर के बयान पर महापौर ने एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है।

दरअसल, अशनीर ग्रोवर एक कार्यक्रम में शामिल होनेे आए थे। इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर विवादित बयान दिया। अशनीर ग्रोवर ने कहा, दो तीन बार से सुन रहा हूं कि इंदौर सफाई में नंबर वन है। लेकिन सड़कों से रैपर उठाना सफाई नहीं होती है। मुझे तो लगता है कि इंदौर ने स्वच्छता सर्वे खरीद रखा है। उनके इस बयान को लेकर कार्यक्रम में मौजूद ऑडियंस ने हुटिंग कर दी। लेकिन ग्रोवर नहीं रुके और सफाई व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते रहे। वहीं आयोजक भी बेशर्मी से सुनते रहे, रोकने की कोशिश नहीं की।

वहीं विकी कश्मीर ने भी सावल उठाते हुए कहा कि भोपाल शहर इंदौर से बहुत ज्यादा अच्छा और साफ सुथरा है। इतना ही नहीं इंदौर शहर में रात 10:00 बजे होने वाली एक्टिविटी पर भी उन्होंने सवालिया निशान लगाए कि इंदौर में रात के 10:00 बजे के बाद कई तरह की गतिविधियां होती है।

MP में यात्रा पॉलिटिक्स: आम आदमी पार्टी ने निकाली बदलाव पदयात्रा, प्रदेश प्रभारी बोले- एमपी में आएंगे चौंकाने वाले नतीजे

मेयर बोले- कराएंगे एफआईआर

अशनीर ग्रोवर के इंदौर के स्वच्छता पर की गई टिप्पणी पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि ऐसे फ़्रॉड लोगों को बुलाने पर आयोजकों को बचना चाहिए। यह इंदौर के साथ इंदौरवसियों का अपमान है। इस तरह की टिप्पणी करने पर अशनीर ग्रोवर के ख़िलाफ़ मानहानि की कार्रवाई सहित एफ़आईआर भी दर्ज कराई जाएगी।

‘कांग्रेस देश को कलंकित करने वाली पार्टी’: कमलनाथ के बयान पर सिंधिया ने किया पलटवार, कहा- जनता कई बार दे चुकी है जवाब, पर कुछ लोग सीखना नहीं चाहते

बता दें कि देश के सबसे स्वच्छ और मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को स्वच्छता में छह बार नंबर वन का खिताब मिल चुका है। शहर सातवीं बार भी नंबर वन आने की तैयारी कर रहा है। इसी बीच भारत पे के पूर्व फाउंडर अशनिल ग्रोवर ने इंदौर को मिले 6 बार स्वच्छता में नंबर वन के अवार्ड पर सवालिया निशान लगाए।

जगद्गुरु रामभद्राचार्य बोले- MP में उन्मुक्त होकर खिला दो कमल, ‘मुनमुन’ को मंत्री बनवाने की मेरी जिम्मेदारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus