हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के शालीमार टाउनशिप में अज्ञात कारणों के चलते बैंक ऑफ अमेरिका की असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (Assistant Vice President of Bank of America) शगुन सचदेवा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शगुन यहां लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. गुरुवार को उसने घर में फांसी लगा ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया.

इसे भी पढ़ेः एमपी बीजेपी का मिशन-2023: पार्टी ने मंत्री-सांसद और विधायकों की आज और कल बुलाई बड़ी बैठक, दिए लक्ष्य का फीडबैक लिया जाएगा, सत्ता संगठन से जुड़े नए टास्क भी मिलेंगे

घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र की है. शगुन मुलतः गुड़गांव की रहने वाली थी. शगुन बैंक ऑफ अमेरिका की असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट थी और वर्तमान में वो बैंक ऑफ अमेरिका की पुणे ब्रांच में पदस्थ थी. यहां शालीमार टाउनशिप में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. आत्महत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-  स्क्रैप पॉलिसीः एमपी में 1 अक्टूबर से नहीं चलेंगे 15 साल पुराने सरकारी वाहन, निजी वाहनों को अभी राहत

वहीं सूचना पर पहुंची लसूड़िया पुलिस ने मर्ग कायम कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया. पुलिस  अधिकारियों ने बताया कि शगुन लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद हत्या के कारणों का खुलासा होगा.

इसे भी पढ़ें- खबर का असरः जिन क्षेत्रों में लड़कों की तुलना में लड़कियों की संख्या कम, उन क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान शुरू 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus