चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश इंदौर में यातायात को लेकर पुलिस विभाग और सामाजिक लोगों के माध्यम से शहर में बेहतर यातायात बनाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन कुछ नशेड़ी और शराबी स्वयं की जान जोखिम में डाल कर दूसरों की जान से भी खिलवाड़ कर रहे है। ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है। जहां बीच चौराहे पर शराब के नशे में धुत सख्स हंगामा कर रहा था। ये नजारा देख वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने बाहुबली की तरह उसे दोनों हाथ से उठाया और फिर सड़क के किनारे कर दिया।
युवक की निर्मम हत्या: चाकू गोदकर बदमाशों ने उतारा मौत के घाट, फैली दहशत
दरअसल पलासिया चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात सुमंत सिंह चौराहे पर यातायात व्यवस्था को संभाल रहे थे। उनके साथ एक यातायात विभाग का ही वार्डन भी मौजूद था। अचानक से एक नशेड़ी युवा चौराहे पर आ गया और यातायात को बाधित करने का प्रयास करने लगा। जब वार्डन ने उसे चौराहे से हटने के लिए कहा तो वह वार्डन के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा। जिसे देखने के बाद यातायात विभाग के पुलिसकर्मी सुमंत सिंह युवक के पास पहुंचे और उसे हटने के लिए कहा।
लाखों खर्च के बाद भी गौवंश की दुर्दशाः सड़कों पर बैठी रहती मवेशी, प्लास्टिक खाकर भरती है पेट, हो रहे हादसे
लेकिन जब नशेड़ी ने उनकी भी बात नहीं सुनी तो ट्रैफिक जवान ने उसे तुरंत उठाकर साइड में कर दिया। आपने देखा होगा कि पुलिस गाड़ी को क्रेन और अन्य माध्यमों से उठाकर ले जाती है। लेकिन पहली बार देखा होगा कि किसी पुलिसकर्मी ने यातायात को बाधित कर रहे युवक को अपने दोनों हाथों से उठाकर सड़क के किनारे कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक