हेमंत शर्मा, इंदौर/ समीर शेख, बड़वानी। इंदौर के एमवाय अस्पताल परिसर में पिछले दिनों गोली चलने वाले कुख्यात बदमाश सलमान लाल को पुलिस ने राजवाड़ा क्षेत्र में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है. संयोगितागंज पुलिस ने आरोपी का उसी जगह से जुलूस निकाला, जहां पर उसने गोली चलाई थी. पुलिस ने जुलूस के दौरान आरोपी को उठक बैठक भी लगवाई और बुलवाया कि अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है.
हथियार बनाने की अवैध फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़
इंधर, इंदौर क्राइम ब्रांच और बड़वानी पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अंजड़ में हथियार बनाने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. साथ ही अवैध हथियार के हाथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी लंबे समय से हथियार बनाकर इलाके में बेचते थे.
बड़वानी पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका खुलासा किया. एसपी ने बताया कि इंदौर क्राइम ब्रांच और बड़वानी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंजड़ थाना क्षेत्र के नवलपुरा गांव में दबिश दी और आरोपी तेजपाल सिंह और जसपाल सिंह को पकड़ा है. उनसे एक 315 बोर का देसी कट्टा, एक 12 बोर का देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, 46 नग 9mm के खाली खोखे, 26 नग खाली कारतूस, 21 नग 12 बोर के जिंदा कारतूस, एक नग 315 बोर का जिंदा कारतूस समेत हथियार बनाने की सामग्री को जब्त किया गया है.
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर 25 आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
हत्या: चने ने ले ली मासूम की जान, नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, ये रही वारदात की वजह
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक