चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर बलवा, चोरी, एटीएम कटिंग जैसे कई गंभीर अपराध दर्ज है। पकड़े गए आरोपियों से दो देसी कट्टे, जिंदा कारतूस सहित 11 लाख 35 हजार रुपए नगद बरामद किए गए है। इसके अलावा पुलिस ने गैस कटर और धारदार हथियार भी जब्त किया है।

एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि खंडवा रोड के पास कुछ बदमाश कार से आए है और पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे है। सूचना के आधार पर तेजाजी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और तीन बदमाशों को धर दबोचा। जबकि दो अरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग निकले। पकड़े गए आरोपियों में फारुख पिता इसराइल खान निवासी राजस्थान, सद्दाम पिता माजिद हुसैन निवासी हरियाणा और रोबिन पिता रईस खान निवासी हरियाणा होना बताया।

Mandala News: चेकिंग के दौरान पुलिस ने किया डेढ़ लाख जब्त, पूछताछ में कार चालक नहीं दे पाया सही जानकारी

आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने हरियाणा, राजस्थान, जयपुर, गुरुग्राम विभिन्न राज्यों में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर गैंग बनाई थी और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया है। कुछ दिनों में आरोपियों गुड़गांव, जयपुर, निवाड़ी, नागपुर, हैदराबाद, आगरा, अलवर और कई राज्यों में वारदात को अंजाम दिया है। जिसमें एटीएम कटिंग, नशाखोरी, डकैती, चोरी जैसे गंभीर अपराध शामिल है। आरोपी नशे के आदी है। कार की तलाशी लेने पर सीट के नीचे से दो देशी कट्टे, जिंदा कारतूस सहित 11 लाख 35 हजार नगद बरामद हुए। यह नगदी आरोपियों ने लूट का होना बताया। फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला कर फरार आरोपियों के तलाश शुरू कर दी है।

MP Election: आप पदाधिकारियों ने पार्टी कार्यालय में किया हंगाम, एक दूसरे पर उछाली कुर्सी, ये रही वजह

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus