हेमंत मिश्रा, इंदौर। मध्यप्रदेश की इंदौर एसटीएफ पुलिस ने टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) क्रिकेट मैच की हार जीत पर ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। जहां पुलिस ने मुख्य सटोरी धर्मेंद्र गहलोत सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से नगदी रुपये और करोड़ों रुपए के लेन-देन का हिसाब किताब सहित 29 मोबाइल फोन एक्यूमेंट जंक्शन बॉक्स, दो लैपटॉप और एलसीडी टीवी बरामद किया है। पकड़े गए सटोरियों का इंटरनेशनल कनेक्शन भी सामने आया है।

भोपाल में बदमाशों का जलवा है! पहले युवक को चप्पलों से पीटा, Video बनाया और Girlfriend को भेज दिया, लिखा- अब्राहम बदमाश बनेगा

इंदौर एसटीएफ पुलिस को सूचना मिली थी कि बाईपास स्थित सिल्वर स्प्रिंग्स टाउनशिप के एक फ्लैट में सट्टा संचालित किया जा रहा है। मौके पर टीम ने दबिश देकर मुख्य सटोरी धर्मेंद्र गहलोत और अन्य चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपियों से 21 हजार नगदी, दो लैपटॉप, 29 मोबाइल, करोड़ों रुपये के लेन-देन का हिसाब किताब सहित एक्यूमेन जंक्शन बॉक्स बरामद किया है।

19 महिलाएं गिरफ्तार: सर्च वारंट लेकर पहुंची वन विभाग की टीम पर किया था पथराव

पकड़े गए मुख्य सटोरिए धर्मेंद्र गहलोत पर पूर्व में भी सट्टे के कई अपराध दर्ज हैं। वही आरोपी नागदा उज्जैन सहित कई अन्य शहरों में भी सट्टा संचालित कर चुका है। मुख्य आरोपी धर्मेंद्र गहलोत के दुबई के सटोरियों से तार जुड़े हुए हैं, पुलिस आरोपी के बैंक खातों की भी जानकारी निकाल रही है। पिछले 5 महीनों से टाउनशिप में किराए पर फ्लैट लेकर सट्टा संचालित किया जा रहा था। आरोपियों से कई अन्य और सटोरियों के नाम भी सामने आए है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus