हेमंत शर्मा, इंदौर। बीजेपी नेता और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) अक्सर अपने काम से ज्यादा बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं। इंदौर में एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे वो चर्चा में आ गए। मंगलवार को उन्होंने कहा है कि ब्रिटिश शासन के बाद यानी 1947 में देश का बंटवारा धर्म के आधार पर हुआ था। इसलिए पाकिस्तान का धार्मिक आधार पर हुए विभाजन के बाद बचा शेष भारत ‘हिंदू राष्ट्र’ ही है। भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की मांग के बारे में पूछे जाने पर विजयवर्गीय ने इंदौर में पत्रकारों से ये बात कही है।
दरअसल बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भारत के जल्द हिंदू राष्ट्र बनने के बयान के बाद इसे लेकर बहस छिड़ गई है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी इसका समर्थन करते हुए कहा कि आजादी के बाद से भारत हिंदू राष्ट्र ही है। कैलाश विजयवर्गीय ने यह दावा भी किया है कि भोपाल में रहने वाले उनके एक मुस्लिम मित्र रोज हनुमान चालीसा पढ़ते हैं और शिव मंदिर भी जाते हैं। हालांकि, विजयवर्गीय ने निजता का हवाला देकर उस व्यक्ति की पहचान उजागर करने से इनकार कर दिया।
मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़: साथियों के साथ जाम छलकाते नजर आए एम्बुलेंस चालक, VIDEO वायरल
भाजपा महासचिव ने आगे कहा, ‘‘मैंने अपने मुस्लिम मित्र से पूछा कि हनुमान और शिव की भक्ति की उन्हें कैसे प्रेरणा मिली, तो उन्होंने जवाब दिया कि जब उन्होंने उनके खानदान का इतिहास देखा, तो उन्हें पता चला कि उनके पुरखे राजस्थान के राजपूत बिरादरी से ताल्लुक रखते थे और उनके कुछ रिश्तेदार अब भी राजपूत ही हैं, जो राजस्थान और उत्तरप्रदेश में रहते हैं.’
विजयवर्गीय बोले मैं उनका नाम नहीं बताऊँगा, वे अच्छे पद पर हैं। ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जो कहीं न कहीं इस बात को महसूस कर रहे हैं कि हमारे पूर्वज कभी हनुमान चालीसा पढ़ते थे। भाजपा महासचिव ने यह भी कहा है कि वह नौजवानों को नशे की बुरी लत से दूर करने के लिए ‘हनुमान चालीसा क्लब’ बनाने की प्लानिंग पर विचार कर रहे हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक