चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लॉरेंस बिश्नोई के नाम से भाजपा का वरिष्ठ नेता और व्यापारी को धमकाने का मामला सामने आया है. भाजपा नेता अमरदीप सिंह की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर लिया है और नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, वॉइस मैसेज के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल की रही है.

बताया जा रहा है कि 19 जनवरी को भाजपा नेता अमरदीप सिंह को व्हाट्सएप कॉल आया. लेकिन उन्होंने कॉल नहीं उठाया. कुछ ही देर बाद वॉइस मैसेज आया और वॉइस मैसेज में कहा गया कि फोन उठा लो, तुम नहीं जानते कि हम क्या कर सकते हैं. उसने अपना नाम लॉरेंस बिश्नोई बताया.

खाकी के गुमान में सोती रही पुलिस! एक दर्जन से अधिक अधिकारी संभाल रहे शहर की कमान, फिर भी लाखों का सामान ले उड़े चोर

इसके बाद भाजपा नेता ने मामले की जानकारी संगठन से जुड़े वरिष्ठ नेताओं दी. मामले में क्राइम ब्रांच प्रभारी आदित्य मिश्रा को लिखित में शिकायत की. जिसके बाद क्राइम ब्रांच द्वारा वॉइस मैसेज और व्हाट्सप कॉलिंग के आधार पर केस दर्ज कर किया. प्राथमिक रूप से बताया जा रहा है कि जिस नंबर से कॉल आया था वह नंबर बंद हो चुका है. लेकिनअधिकारियों का कहना है कि नंबर पर भगवान के नाम से ट्रूकॉलर पर नजर आ रहा है. नंबर लोकल भी हो सकता है.

उमंग ने मांगा मामा का घर: सीएम मोहन यादव से की शिवराज सिंह के बंगले की मांग, कहा- बुआ से जुड़ी हैं यादें

बता दें इससे पहले भी भाजपा नेता या अन्य कोई संगठन के तमाम लोगों को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकियां मिल चुकी हैं. भाजपा नेता विधानसभा चुनाव के दौरान इंदौर शहर के प्रभारी भी रहे हैं और अभी फिलहाल वह ग्वालियर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के भाजपा उपाध्यक्ष पद पर हैं. वे निजी व्यापार व्यवसाय भी करते हैं. फिलहाल क्राइम ब्रांच नंबर के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

EVM को लेकर दिग्विजय सिंह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस: साफ्टवेयर ही तय करेगा किसकी बनेगी सरकार, कहा- चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं, अब SC से ही आश

लॉरेंस बिश्नोई कोई सेलिब्रिटी नहीं बल्की पंजाब का एक खतरनाक गैंगस्टर है. ये अपनी आपराधिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है और कई बार जेल भी जा चुका है. लॉरेंस बिश्नोई का जन्म 22 फरवरी 1992 में पंजाब के फजिल्का में हुआ. यह बिश्नोई जाती से सम्बंध रखता है. लॉरेंस के पिता एक पुलिस कांस्टेबल थे और इनकी माता गृहिणी थी. आपको बता दें की लॉरेंस एक अच्छे-खासे परिवार से ताल्लुक रखते हैं. मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेने वाला और सलमान खान को जान की धमकी देने वाला लॉरेंस बिश्नोई का नाम आज हर जगह है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-