चंकी बाजपेयी, इंदौर। स्वच्छता के लिए पूरे देश आदर्श बन चुके इंदौर में नामी हस्तियां दस्तक देकर इंदौरियों की तारीफ के पुल बांधने से खुद को रोक नहीं पाती हैं, लेकिन राजनीतिक रसूख के दम पर एक भाजपा नेता ने प्रसिद्ध भजन गायिका के साथी कलाकार के साथ मारपीट कर शहर की छवि पर बट्टा लगा दिया।

MP में ये कैसी कानून व्यवस्था ? बीच सड़क पर खड़ी की गाड़ी, नशे की हालत में पुलिसकर्मी बेहोश, डायल 100 से पायलट नदारत, सड़क पर लगा जाम

दरअसल बीते शुक्रवार को पूरे शहर में जन्माष्टमी का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगर दही हांडी प्रतियोगिता भी रखी गई थी और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया था। ऐसे में इंदौर के राजवाड़ा चौक पर भी  कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भजन संध्या का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मशहूर भजन गायिका शहनाज अख्तर इंदौर आई हुई थी।

बड़ी खबरः छत्रपति शिवाजी महाराज का ‘बाघ नख’ वापस भारत आएगा, सिंधिया ने ट्वीट कर दी जानकारी

इस दौरान भजन गायिका शहनाज अख्तर की भजन संध्या के कार्यक्रम में भाजपा नेता की दबंगई लोगों को देखने को मिली। जैसे ही शहनाज अख्तर अपने साथी कलाकारों के साथ प्रस्तुति देने मंच पर पहुंची वैसे ही भाजपा नेता राजू चौहान ने शहनाज अख्तर के साथी कलाकारों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दीं। इस दौरान शहनाज अख्तर और मंच पर मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप कर कलाकार को बचाया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus