यत्नेश सेन, देपालपुर (इंदौर) मध्य प्रदेश के इंदौर के देपालपुर उज्जैन मुख्य मार्ग पर शनिवार को सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें चार लोग गंभीर घायल रूप से घायल हो गए। वहीं इस दौरान क्षेत्र से गुजर रहे इन्दौर भाजपा जिलाध्यक्ष चिन्टू वर्मा ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए ततपरता दिखाई और अपनी गाड़ी में घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे। 

महिला पटवारी की दबंगई: पुजारी की पत्नी पर हार्वेस्टर चढ़ाने की कही बात, Video वायरल

वर्मा ने बताया कि चार लोग घायल थे जिसमें  एक युवक जितेंद्र परमार निवासी रामपुरा  गंभीर रूप से घायल था। उन्होंने बताया कि युवक के साथ एक छोटी बच्ची युवकी की भांजी मुस्कान डाबी उम्र 10 साल निवासी बरेडिया बड़नगर भी थी, जिसे वह अपनी बहन के यहां से लेकर अपने घर जा रहा था तभी यह घटना हुई। जैसे ही उन्होंने गाड़ी से देखा वे तत्काल मौके पर उतरे और घायलों को लेकर अस्पताल लेकर पहुंचे।  

मर्डर या सुसाइड ? पति के साथ सगाई से लौटते ही पत्नी की मौत, शव के पास मिला जहर, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि मौके पर 200 से ज्यादा लोग खड़े थे, लेकिन कोई भी घायलों की मदद करने वाला नहीं था। जैसा ही ऐसा देखा हम घायलों को लेकर देपालपुर के महावीर हॉस्पिटल पहुंचे जहां डॉ अपार संघवी व उनकी टीम उनके इलाज में जुटी। वर्मा ने आमजन से भी अपील की कोई भी अगर इस तरह की घटना देखे तो तत्काल अपनी गाड़ी में लेकर अस्पताल पहुंचे, यही सबसे बड़ा मानवता धर्म है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H