हेमंत शर्मा, इंदौर। लोकसभा चुनाव के बीच मध्य प्रदेश में बीजेपी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। लगातार कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हो रहे थे जिससे कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लग रहे थे। वहीं आज कांग्रेस के इंदौर प्रत्याशी अक्षय कांति बम के नामांकन वापिस लेने और बीजेपी में शामिल होने से राजनीतिक भूचाल आ गया। आज देर शाम सीएम मोहन यादव ने लोकसभा प्रत्याशी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी समेत कई आप नेताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई है। 

मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में कांग्रेस आप पार्टी सहित 42 नेताओं ने आज भाजपा का दामन थामा। इस दौरान मोदी-मोदी और जय श्रीराम के नारे से परिसर गूंज उठा। इंदौर के कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवार अक्षय कांति बम, राजा मंधवानी, अनूप शुक्ला, तत्सम भट्ट सहित कई कांग्रेसियों ने आज भाजपा का दामन थाम लिया। मुख्यमंत्री यादव ने सभी 42 नेताओं को शुभकामनाएं देते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रति पूर्ण निष्ठा से कार्य करने की बात कही। 

इस दौरान कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, भाजपा सनातन धर्म की रक्षा के लिए संकल्पित है। इस दौरान कार्यक्रम स्थल मोदी मोदी और जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा। इस दौरान हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोकसभा उम्मीदवार शंकर लालवानी की जीत को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प भी लिया। 

दरअसल मुख्यमंत्री मोहन यादव को इंदौर पहुंचने में रात की 10:00 बज गया जिसके बाद चुनाव निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभा का आयोजन नहीं किया जा सकता। नियम का पालन करते हुए मुख्यमंत्री ने किसी प्रकार का उद्बोधन नहीं दिया। सदस्यता दिलवाने के बाद सीएम मोहन यादव कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गए। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री एवं क्लस्टर प्रभारी जगदीश देवड़ा, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद प्रत्याशी शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा, महापौर  पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H