हेमंत शर्मा, इंदौर। एक तरफ जहां पूरा शहर, पूरा देश खुशियां मना रहा था, राम के वनवास से घर आने पर दीप जला रहा था, दूसरी तरफ इंदौर विधानसभा 5 के शिवनगर, शिव दर्शन नगर, पिपल्याना काकड़ में अंधेरा पसरा हुआ था। लोग अपने ही घरों में डरे सहमे बैठे रहे, न जाने कब यह आशियाना उनसे छीन लिया जाएगा। RE 2 रोड की आड़ में तोड़ दिया जाएगा।
रहवासियों के मुताबिक घरों को तोड़कर इंदौर नगर निगम और प्रशासन ने RE 2 रोड निकलने की योजना बनाई है। जिसमें करीब 600 परिवार बेघर होने की कगार पर है। यह रोड सरासर गलत है, मास्टर प्लान के मुताबिक यह रोड बस्ती के ठीक पीछे खाली जगह से निकाली जानी थी, लेकिन ऐसा ना करके यह रोड हमारी झोपड़िया की तरफ घुमा दिया गया है।
इससे यह साफ झलकता है कि स्मार्ट सिटी बनाने और सड़क बनाने के नाम पर हम गरीबों को बेघर किया जा रहा है। रहवासियों का मनाना है कि चंद बड़े कॉर्पोरेट को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार ऐसा कर रही है। इसीलिए दीपावली पर्व पर बस्ती के सभी रहवासियों ने ना ही घरों के बाहर दीये जलाए न ही दीपावली मनाई, अंधेरा कर के इस दीपावली को काली दीपावली नाम देकर घर के अंदर डरे सहमे बैठे रहे।
MP में चुनावी माहौल के बीच दिवाली: प्रदेश के नेताओं ने ऐसे मनाई दिवाली, देखिए तस्वीरें…
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक