हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में मध्य प्रदेश शासन लिखी कार में शराब की बोतलें मिलीं है। दरअसल, कार ड्राइवर दो युवतियों को टक्कर मारकर गाड़ी लेकर भाग रहा था, जब ट्रैफिक पुलिस ने पीछाकर चेकिंग की तो कार के अंदर शराब की बोतलें मिलीं। पुलिस ने कार को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
घटना व्हाइट चर्च चौराहे की है। कार ड्राइवर दो एक्टिवा सवार युवतियों को टक्कर मारने के बाद रेड लाइट क्रॉस कर कार लेकर एमवाई हॉस्पिटल की तरफ लेकर भाग रहा था। यह देख ट्रैफिक जवान अजय तोमर ने बाइक से पीछा कर पूजा डेरी के पास कार को रुकवाया और जब उसे चेक किया गया तो कार के अंदर शराब की बोतलें मिलीं। साथ ही 2 लोग भी बैठे हुए थे जो मौके से फरार हो गए। ड्राइवर से पूछताछ की गई तो उसने फोन पर किसी से बात कराने की कोशिश की। लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने पूरे मामले में ड्रिंक एंड ड्राइव का चालन बनाकर गाड़ी को संयोगितागंज पुलिस के हवाले कर दिया है।
जबलपुर गोलीकांड: बीजेपी नेता MBA छात्रा को मारी गोली, अस्पताल में इलाज के दौरान युवती ने तोड़ा दम
जानकारी के मुताबिक, गाड़ी पीडब्ल्यूडी कॉलोनी डाक बंगला में रहने वाले प्रशांत विधि के नाम से रजिस्टर्ड है। गाड़ी पर मध्यप्रदेश शासन भी लिखा हुआ है। फिलहाल संयोगितागंज पुलिस गाड़ी किस अधिकारी की है, इसका पता लगाने में जुट गई है। हालांकि इंदौर में कई गाड़ियों पर लोग फर्जी तरीके से मध्यप्रदेश शासन, पुलिस या प्रेस लिखाकर घूमते नजर आ रहते हैं, जिन्हें यातायात विभाग रोकने से भी डरता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक