हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर प्रशासन कर कार्रवाई का तत्काल असर दिखाई दिया। शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने और दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से की गई इस कार्रवाई के तहत बस संचालकों ने लिखित में आश्वासन दिया है। बस संचालक अब से लंबी दूरी की बसों का संचालन प्रशासन के निर्धारित स्थानों से ही करेंगे।

शहर के मध्य स्थित विभिन्न स्थानों से लंबी दूरी की बसों का संचालन हो रहा था, जिसके कारण यातायात व्यवस्था बिगड़ रही थी और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा था। इन बस संचालकों को पहले भी चेतावनी और मोहलत दी गई थी। लेकिन वे कोई ठोस कदम नहीं उठाए रहे थे। कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन, पुलिस और परिवहन विभाग ने मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया।

इसे भी पढ़ें: एक्शन में इंदौर प्रशासन: शहरी क्षेत्र में बस पार्क करना संचालकों में पड़ा भारी, टीम ने वाहन किया जब्त

इस अभियान के तहत विभिन्न एजेंसियों के दफ्तरों को सील कर दिया गया और बस संचालकों पर दबाव बनाया गया कि वे निर्धारित स्थानों से ही बसों का संचालन करें। इस सख्त कार्रवाई के परिणामस्वरूप, बस संचालकों ने लिखित में अपनी सहमति दी कि वे अब से शहर के बाहर निर्धारित स्थानों से ही बसों का संचालन करेंगे। यह निर्णय शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m