चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में साइबर क्राइम को रोकने के लिए तमाम अधिकारी कई तरह के जागरूकता अभियान चला रहे हैं. इसके बावजूद जोन स्तर पर बनी साइबर सेल में शिकायतें बढ़ती जा रही है. ऐसे ही एक कारोबारी के साथ साइबर अपराध का मामला सामने आया है. काराेबारी के लिंक क्लिक करने पर बैंक अकाउंट से हजारों रुपए कट गए. फरियादी के शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

दरअसल, यह मामला राऊ थाना क्षेत्र का है. इस मामले में एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा के बताया कि राऊ थाना क्षेत्र में रहने वाले कारोबारी आनंद निजी काम से बाहर जा रहे थे. तभी उन्हें मोबाइल पर एक कॉल आया कि आपने जो क्रेडिट कार्ड बनाया है. उसमें से जो 800 रुपए कटी है, उसको रिटर्न पाने के लिए आपके पास एक लिंक आएगी. उसे लिंक के माध्यम से आपके कटे हुए रुपए आपको वापस मिल जाएंगे.

ऐसे पढ़ेगा इंडिया तो कैसे बढ़ेगा इंडिया ? 20 से अधिक स्कूल बिना भवन के हो रहे संचालित, पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ रहे बच्चे

इसके बाद कारोबारी ने प्रयास किया और लिंक पर क्लिक करने के बाद दोबारा ओटीपी के माध्यम से कारोबारी के बैंक अकाउंट से 49 हजार 300 रुपए कट गए. इसके बाद कारोबारी ने मामले की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई. इस मामले मे पुलिस का कहना है कि नंबर के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है. प्रारंभिक तौर पर जो बैंक अकाउंट में रुपए ट्रांसफर हुए हैं उसे ट्रेंस करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि फरियादी का पैसा वापस दिलाई जा सके.

निजी स्कूलों की मनमानी पर बड़ी कार्रवाई: कलेक्टर ने 4 स्कूलों पर लगाया 50-50 हजार का जुर्माना, दी ये चेतावनी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m