हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर धरने पर बैठे एमपीपीएससी (Madhya Pradesh Public Service Commission) के स्टूडेंट्स को 20 घंटे से ज्यादा का वक्त हो चुका है. लिखित आश्वासन की मांग को लेकर स्टूडेंट्स अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं.

सोमवार दोपहर 2.00 बजे से मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर एमपीपीएससी के स्टूडेंट धरने पर बैठे हुए हैं. जिनकी मुख्य तीन मांगे हैं. आरक्षण को लेकर 13% के रोके गए रिजल्ट को जारी करना, 2023 मेंस परीक्षा का समय बढ़ाकर और 2024 में पदों की संख्या 60 से बढ़कर 110 की गई है, उसे बढ़ाकर 500 करना. इन मांगों को लेकर ज्ञापन देने के लिए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर स्टूडेंट्स पहुंचे थे. लेकिन स्टूडेंट्स की मांग है कि जो ज्ञापन साैंपा गया है उस ज्ञापन का लिखित में आश्वासन दें.

MPPSC मुख्यालय के बाहर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, 4 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

वहीं, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से किसी प्रकार का लिखित में कोई आश्वासन नहीं दिया गया. जिसको लेकर स्टूडेंट्स एमपीपीएससी मुख्यालय के बाहर अब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं. स्टूडेंट्स को करीब 20 घंटे से ज्यादा का वक्त हो चुका है. इसके साथ ही स्टूडेंट्स ने बताया कि रात भर से मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर हम बैठे है. लेकिन हमें कोई भी पदाधिकारी ने न ही संपर्क किया और न ही कोई आश्वासन दिया. जब तक लिखित आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक धरना जारी रहेगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H