चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर से दिल दहना देने वाला वीडियो सामने आया है। जहां फुटपाथ पर सो रहे बुजुर्ग को कार चालक ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह पूरी घटना जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के स्नेहा नगर की है। दरअसल, प्राइवेट बैंक के बाहर फुटपाथ पर एक बुजुर्ग सो रहा था। इस दौरान कार चालक ने सामने का पहिया बुजुर्ग पर चढ़ा दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे रोकने का इशारा किया। जिसके बाद बुजुर्ग को बाहर निकाला गया और आनन-फानन में उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां बुजुर्ग ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह दर्दनाक घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
MP BREAKING: फिर बोरवेल में गिरा 5 साल का मासूम, बच्चे को निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कार चालक पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर हिरासत में लिया। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी को जब्त किया गया है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक