हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की इंदौर (Indore) पुलिस ने हत्यारे उद्योगपति हेमंत नेमा के बेटे पीयूष के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है। आरोपी ने फर्जी इंटरपोल अफसर को होटल में कई दिनों तक ठहराया और उसका बिल भुगतान भी नहीं किया है। आरोपी लाखों रुपये डकार गया। जिसके बाद होटल मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने पीयूष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं फर्जी अधिकारी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

दरअसल एमआईजी थाना प्रभारी अजय वर्मा के मुताबिक होटल श्रीमाया रेसिडेंसी (Hotel Shreemaya Residency) के मैनेजर विरेंद्र कुमार की शिकायत पर हेमंत नेमा के बेटे पीयूष के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज किया गया है। मैनेजर ने पुलिस को शिकायत की थी कि केसर बाग रोड निवासी पीयूष नेमा उनकी होटल में फोन पर कमरे बुक करता था। जिसके बिल का भुगतान वह बाद में कर देता था।

घर में घुसकर महिला से रेप: कोर्ट ने आरोपी को सुनाई 20 साल की सजा, इधर राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने वाले 2 गिरफ्तार

इसने अगस्त 2022 में विपुल शेफर्ड को लंबे समय तक होटल में रुकवाया था। पीयूष नेमा होटल में रोकने और खाने-पीने का किराया अब तक नहीं दिया है। जो लगभग 10 लाख हो चुका है। जब भी होटल मालिक पीयूष नेमा को किराया (Rent) चुकाने को कहते हैं तो वह टाल देता है।

PFI के लिए ‘जासूसी’ का मामला: बार-बार बयान बदल रही कोर्ट में VIDEO बनाने वाली सोनू मंसूरी, पुलिस ने घर से जब्त किए इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस

बता दें कि पीयूष नेमा ने कुछ महीनों पहले एमआईजी थाने में फर्जी इंटरपोल अधिकारी विपुल शेफर्ड पर केस दर्ज किया था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर पहले ही जेल (Jail) भेज दिया है।

फर्जी इंटरपोल अधिकारी विपुल शेफर्ड

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus