हेमंत कुमार, इंदौर। भारत पे के पूर्व सह फाउंडर और मोटिवेशनल स्पीकर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) को इंदौर की सफाई व्यवस्था को लेकर विवादित बयान देना भारी पड़ गया है। पुलिस ने अशनीर ग्रोवर के खिलाफ केस दर्ज किया है। ग्रोवर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि इंदौर स्वच्छता का सर्वे खरीदता है। उनके बयान से आहत होकर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने लसूड़िया थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।

सनातन धर्म के खिलाफ बयानबाजी करने वाले पर बरसीं प्रज्ञा सिंह: कहा- सनातन को डेंगू, मलेरिया, एड्स कहने वालों को हो ये रोग, ईश्वर से यही प्रार्थना

दरअसल, अशनीर ग्रोवर एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर विवादित बयान दिया। अशनीर ग्रोवर ने कहा कि दो तीन बार से सुन रहा हूं कि इंदौर सफाई में नंबर वन है। लेकिन सड़कों से रैपर उठाना सफाई नहीं होती है। मुझे तो लगता है कि इंदौर ने स्वच्छता सर्वे खरीद रखा है। उन्होंने कहा कि हर जगह कंस्ट्रक्शन चल रहा है। मैं यह नहीं कहता कि गंदगी है, लेकिन कोई मुझसे व्यक्तिगत पूछे तो मैं भोपाल को ज्यादा बेहतर मानता हूं।

कांग्रेस विधायक केपी सिंह पर केस दर्ज: महिलाओं पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, पढ़िए पूरी खबर

उनके इस बिगड़े बोल को लेकर ऑडियंस ने जरूर हूटिंग की। लेकिन  आयोजक बेशर्मी से सुनते रहे, रोकने की कोशिश नहीं की। वहीं उनके इस बयान को लेकर निगम के सफाई कर्मचारियों ने लसूड़िया थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिस पर पुलिस ने ग्रोवर के खिलाफ धारा 499 ,500 में मामला दर्ज किया है।

अशनीर ग्रोवर का विवादित बयान: कहा- इंदौर ने स्वच्छता सर्वे खरीदा है, महापौर बोले- दर्ज कराएंगे FIR

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus