हेमंत शर्मा, इंदौर। चोरी की बाइक से चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने खंडवा से गिरफ्तार कर लिया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खंडवा भाग गया था और वहां भेष बदलकर रहने लगा था. पुलिस ने उसके पास से चोरी का मशरूका भी बरामद किया है 

प्रकृति की मार! बेमौसम बारिश और तूफान से मक्के की खड़ी फसल जमीन पर बिछी, किसानों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार 

दरअसल, जूनी थाना क्षेत्र की सिंधी कॉलोनी में बदमाश एक महिला के गले से चेन छीनकर भाग गया था. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खंडवा में रह रहा था. पीड़ित महिला की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने डेढ़ सौ सीसीटीवी खंगालकर आरोपी अकील की पहचान की और खंडवा से उसे गिरफ्तार किया.  पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ इंदौर शहर के अलग-अलग थानों में कई प्रकरण दर्ज है. कुछ दिन पहले ही आरोपी जेल से छूटकर फिर से वारदात को अंजाम देने लगा था.

मां के लिए दवाई लेने गए युवक को बदमाशों ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती, आरोपियों पर केस दर्ज

पुलिस ने बाताया कि जिस बाइक से बदमाश ने चेन स्नैचिंग की थी वह भी चोरी की है और उसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज है. आरोपी अकील आजाद नगर का रहने वाला है. फिलहाल, पुलिस आरोपी के अन्य साथियों के बारे में उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने उसके पास लूट का माल भी बरामद कर लिया है.

मौत का LIVE VIDEO: डीजे की धुन पर नाचते-नाचते हुई युवक की मौत, परिजन समझते रहे एक्टिंग, मातम में बदला शादी समारोह

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus