हेमंत शर्मा, इंदौर। केंद्र सरकार (Central Government) ने अग्निवीर भर्ती (Agniveer Bharti) के नियमों में फिर बड़ा फेरबदल किया है। इस बदलाव के बाद अब टेक्निकल डिग्री के छात्र भी इन भर्तियों के लिए पात्र हो गए हैं। यानी अब ITI-पॉलिटेक्निक पास स्टूडेंट भी इन भर्ती के लिए योग्य (Eligible) हो गए हैं।
केंद्र सरकार ने बीते साल ही तीनों सेनाओं में जवानों की भर्ती के लिए अग्निवीर स्कीम (Agniveer Scheme) शुरू की थी। इसके बाद सरकार ने अब नियमों में बदलाव भी कर दिए हैं। इससे पहले सेना ने ये बदलाव किया कि इस भर्ती में शामिल होने के लिए पहले परीक्षा देनी होगी। कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में पास होने के बाद कैंडिडेट को दौड़ पास करनी होगी, दौड़ निकालने के बाद फिजिकल और फिर मेडिकल में फिट होने के बाद ही कैंडिडेट को सेलेक्ट किया जाएगा।
अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलावः कॉमन एंट्रेंस एग्जाम निकालना जरूरी, विधवाओं को भी मिलेगा मौका
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए सेना ने पात्रता मापदंड (Eligibility criteria) को बढ़ा दिया है। प्री स्किल्ड युवा भी इस भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे। इस नए बदलाव के कारण ITI-पॉलिटेक्निक पास आउट टेक्निकल बांच्र में आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती से इन क्षेत्र के युवाओं को बल मिलेगा। इसके अलावा इनकी ट्रेनिंग टाइमिंग भी कम होगी। सेना का मानना है कि इस बड़े बदलाव से अब भर्ती के लिए ज्यादा उम्मीदवार शामिल होंगे।
बता दें कि बीते 16 फरवरी को अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती के लिए इंडियन आर्मी ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके मुताबिक, अग्निवीरों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। वे उम्मीदवार जो इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं, इंडियन आर्मी के ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक, आवेदन की अंतिम तारीख 15 मार्च 2023 है। साथ ही इसके लिए चयन प्रक्रिया 17 अप्रैल 2023 को आयोजित होगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक