हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में सोना व्यापारी के साथ ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर सोनी की चैन लेकर फरार हो गया। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

प्रेमी जोड़े ने मौत को लगाया गले: एक साथ फांसी के फंदे पर झूलकर दे दी जान, 15 दिन से थे लापता

दरअसल, अन्नपूर्णा थाना शिकायत लेकर पहुंचे यश नामक ज्वेलर्स ने बताया कि उसकी दुकान पर एक युवक पहुंचा था, जिसमें उसे झांसे में लेकर सोने की चेन पसंद की। साथ ही दो अंगूठियों का आर्डर दिया। आरोपी ने सोने की चेन का पेमेंट एनईएफटी के माध्यम से करने की रसीद दिखाकर फरार हो गया, जब कुछ घंटे बीत जाने के बाद भी खाते में पैसा नहीं आया तब उसे एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है।

व्यापारी ने अन्नपूर्णा पुलिस से मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी ठग की तलाश शुरू कर दी है।

4 SP बदल गए, लेकिन ये TI ‘साहब’ नहीं बदले: एक ही थाने में 4 साल से जमे बैठे, कई संगीन आरोप भी लगे, पर एक्शन नहीं

अवैध रूप से चल रही गैस एजेंसी का खुलासा

इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही गैस एजेंसी पर खाद्य विभाग की टीम और पुलिस ने छापे मार कार्रवाई कर बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर और अन्य उपकरण बरामद किए गए थे। जांच के बाद खाद्य विभाग की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। दरअसल, खाद्य विभाग को सूचना मिली थी कि चंदन नगर क्षेत्र के मदीना नगर में एक अवैध रूप से गैस एजेंसी संचालित की जा रही है, जहां चंदननगर पुलिस की मदद लेते हुए खाद्य विभाग की टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी तो मौके से बड़ी मात्रा में गैस सिलेंडर, रेगुलेटर और अन्य उपकरण बरामद हुए थे।

बहू ने खेला खूनी खेल: प्रेमी के साथ मिलकर ससुर को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus