चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में वकालत की तैयारी कर रहे एक छात्र से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। सप्लीमेंट्री परीक्षा में पास करने के नाम पर लॉ स्टूडेंट से 70 हजार रुपये लिए। जब रिजल्ट घोषित हुआ, तो वह उसमें भी पास नहीं हुआ। छात्र ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी आनाकानी करने लगा। फिलहाल पुलिस ने छात्र की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

दरअसल, जिले में ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायतें लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही है। इसी के तहत जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में लॉ कॉलेज में पढ़ने वाले कमल नामक एक छात्र के साथ धोखाधड़ी की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि युवक लॉ कॉलेज में सेकंड ईयर का छात्र है और परीक्षा के दौरान उसे एक सब्जेक्ट में सप्लीमेंट्री आ गई थी।

भतीजे ने चाची के साथ किया ये काम: एसपी ऑफिस पहुंची महिला, ASP से लगाई न्याय की गुहार

जिसके चलते छात्र से एक व्यक्ति ने संपर्क किया। इसके बाद उसे सप्लीमेंट्री में पास करने को लेकर ऑनलाइन और नगद के रूप में 70000 रुपये ऐंठ लिए। जब रिजल्ट घोषित हुआ तो वह पास नहीं हुआ। छात्र ने जब सामने वाले व्यक्ति से रुपये वापस मांगे तो वह आनाकानी करने लगा।

परेशान होकर छात्र ने इस मामले में थाने में शिकायती आवेदन दिया। जिसके आधार पर जूनी थाना पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी व्यक्ति की तलाश ऑनलाइन नंबर के आधार पर शुरू कर दी है।

पिता ने अपनी ही बेटी को बनाया हवस का शिकार: 2 साल से डरा धमकाकर करता रहा दुष्कर्म, मामला दर्ज

इस मामले में एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि लॉ कॉलेज में अध्ययनरत छात्र ने शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उनसे बताया कि एग्जाम में उसे एटीकेटी आई थी। जिसके बाद एक व्यक्ति ने पास कराने के नाम पर संपर्क किया। झांसे में आकर फरियादी ने ऑनलाइन और नगद के जरिए 70 हजार रुपये दे दिए। लेकिन जब रिजल्ट घोषित हुआ तो दोबारा छात्र को एटीकेटी आ गई।

इसके बाद फरियादी ने उस व्यक्ति से पैसे वापस मांगे, जिस पर आरोपी पक्ष ने कहा कि रुपये वापस नहीं होंगे, जो करना है कर लें। इससे परेशान होकर छात्र ने थाने में शिकायत आवेदन दिया है। फिलहाल केस दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus