हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) के सबसे बड़े एमवाय अस्पताल में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। पूरा विवाद एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत के बाद हुआ। परिजनों ने गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाकर बवाल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनको समझाकर मामला शांत कराया।
दरअसल, परदेशीपुरा के प्रेम कश्यप को कान में तकलीफ होने पर परिजनों ने इलाज के लिए उसे एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन गुरुवार को उसकी इलाज के दौरान संदिग्ध मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।
परिजनों का कहना था कि बच्चे के कान में बीमारी थी। जिसके चलते उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर आए थे। लेकिन यहां डॉक्टर ने उसे गलत इंजेक्शन लगा दिया। इस वजह से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही सियोगितगंज पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला।
पटवारी के साथ मारपीट: 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, पढ़िए पूरी खबर
नाबालिग ने की पिता की हत्या: आवारागर्दी करने से रोका तो सीने में घोंपा चाकू
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus