चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पुलिस ने चेकिंग के दौरान चौकीदार के कब्जे से अवैध पिस्टल जब्त किया है। साथ ही पुलिस ने उसके कब्जे से जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पकड़ा गया युवक मूल रूप से बुरहानपुर का रहने वाला है। फिलहाल, युवक से पूछताछ कर रही है।

इस मामले में एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि राऊ थाना क्षेत्र स्थित सिलिकॉन सिटी में पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दाैरान वहां चौकीदारी करने वाले से योगेश जाधव के पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

UP में नाबालिग से छेड़छाड़, आरोपी MP में गिरफ्तार, मजदूरी कर काट रहा था फरारी

बताया जा रहा है पिछले कई समय से वह चौकीदारी का काम कर रहा था। पुलिस उसे अवैध हथियार को लेकर पूछताछ कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि बुरहानपुर क्षेत्र में सिकलीगरों द्वारा अवैध हथियार बनाए जाते हैं और वहीं से वह पिस्टल लेकर आया होगा। पुलिस उसके स्थानीय थाने पर भी संपर्क कर पुराने रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।

पत्नी पर धर्म परिवर्तन का दवाब: आरोपी दे रहा था जान से मारने की धमकी, पीड़िता की शिकायत पर पति गिरफ्तार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H