हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) जिले से बड़ी खबर है. इंदौर कलेक्टर कार्यालय में एक करोड़ से अधिक का गबन हुआ है. इस मामले में कलेक्टर ने सहायक ग्रेड-3 के कर्मचारी मिलाप चौहान (milap chauhan) को निलंबित कर दिया है. कलेक्टर की लेखा शाखा में सभी अधिकारी और कर्मचारियों के वेतन जारी करने का जिम्मा दिया था. लेकिन सरकारी राशि को अपने और पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर लिया. इसलिए कलेक्टर ने मिलाप चौहान को निलंबित कर दिया और जांच के बाद खिलाफ एफआईआर होगी.

वाह मंत्री जी वाह! MP बोर्ड में पेपर लीक के सवाल पर भड़के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह, अपने ही बयान से मुकरे, बोले- कोई पेपर लीक नहीं हुआ, जानिए दोबारा परीक्षा होगी या नहीं ?

इंदौर के कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. (Indore Collector Dr. Ilaiyaraaja T) ने कहा कि क्लर्क अकाउंट ब्रान्च में तैनात था और तीन वित्त वर्ष में उसने एक करोड़ से अधिक की राशि अपनी पत्नी के अकाउंट में भेज दिए थे. क्लर्क को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

MP Crime: सेक्सटॉर्शन गैंग का एक आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार, पढ़िए मासूम शक्ल वाला यह शातिर कैसे लोगों को अपने जाल में फंसाता था

उन्होंने कहा कि आरोपी को सस्पेंड करने के बाद एक कमिटी का गठन किया गया है. इसके जरिए गबन की पूरी जांच की जाएगी और रिपोर्ट के आधार पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि गबन की राशि भी उससे वसूली जाएगी. फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus