हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में एक कपड़ा व्यापारी (cloth merchant) की चाकू मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर गैंगवार हुआ। 5 से 6 बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर कपड़ा व्यापारी को मौत के घाट उतार दिया। जेल में बंद आरोपियों की मदद की शंका में हत्याकांड को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

दरअसल, हीरा नगर थाना क्षेत्र के मारुति नगर पानी की टंकी के पास कपड़ा व्यापारी निखिल की चार से पांच बदमाशों ने बेरहमी से चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि वर्ष 2021 में अर्पित खटीक और गौरव मिश्रा की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में जुड़े 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। रोहतक अर्पित खटीक अपना गिरोह चलाता था और अर्पित की हत्या के बाद गिरोह के सदस्य बदला लेने की फिराक में घूम रहे थे।

MP में अब नशे का कारोबार करने वालों की संपत्ति होगी जब्त: मुख्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश, कहा- ऐसे व्यक्ति सबसे घातक और खतरनाक अपराधी

इसी दौरान दोहरा हत्याकांड में जेल में बंद आरोपियों की जमानत की मदद करने वाले निखिल और उदय ठाकुर की हत्या की साजिश बदमाश रच रहे थे। जहां कपड़ा व्यापारी निखिल की रेकी करने के बाद उसे चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। इस हत्याकांड में विशाल हर्ष लालू चिराग और आर्य का नाम सामने आया है। जहां बदमाशों ने हत्या के बाद इंस्टाग्राम पर हत्या का बदला लेने को लेकर अपडेट भी किया। वहीं बदमाश इंस्टाग्राम पर लगातार एक्टिव है, जहां मृतक अर्पित खटीक गिरोह के सदस्यों की तलाश पुलिस कर रही है।

इसके पीछे गैंगस्टर अर्पित खटीक गिरोह के सदस्यों ने हत्याकांड को अंजाम दिया। जिसमें आरोपियों पर पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड है। वहीं इंस्टाग्राम पर लगातार हथियारों की नुमाइश करते हुए वीडियो अपलोड कर रहे हैं, लेकिन पुलिस इन सोशल मीडिया पर बदमाशों को रोकने में नाकाम रही।

मुरैना हत्याकांड के दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दोनों पर था 30-30 हजार का इनाम

हत्या के बाद पुलिस पर खड़े हुए सवालिया निशान

बताया जा रहा है कि निखिल ने पुलिस के सामने हत्या की आशंका जताई थी। हीरानगर पुलिस को सीसीटीवी भी मुहैया कराए थे। अपराधी लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे थे। आए दिन चाकू लेकर बदमाश निखिल के घर पहुंचते थे। पुलिस में शिकायत के बावजूद कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई। आरोपियों ने मौका पाकर निखिल को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल हत्या के सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus