सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर में सीएम डॉ मोहन यादव का हेलीकॉप्टर सड़क पर उतरा। दरअसल, सड़क की गुणवत्ता बताने के लिए हेलीकॉप्टर को यहां लैंड कराया गया। जैसे ही मुख्यमंत्री का विमान सड़क पर उतरा तो जैसे इंदौर के विकास की पुख्ता नींव पर मुहर लग गई। इसका वीडियो भी सामने आया है।
मध्य प्रदेश का प्रतिनिधि चेहरा है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व में निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर इंदौर नित नई मिसाल पेश करता है। आज इंदौर दौरे पर पहुंचे सीएम डॉ मोहन यादव ने जब अपना हेलिकाप्टर इंदौर विकास प्राधिकरण के द्वारा बनाई जा रही MR 12 सड़क पर उतारा तो इस विकास की नींव पर जैसे पुख्ता मुहर लग गई।
इंदौर विकास प्राधिकरण के प्रशासक संभागायुक्त दीपक सिंह और कलेक्टर आशीष, मुख्यमंत्री के साथ इस सड़क पर पहुंचे और इसकी मजबूती और उपयोगिता की जानकारी उन्हें दी। लव कुश चौराहे से बाईपास तक लगभग साढ़े 9 किलोमीटर लंबी और 60 मीटर चौड़ी इस सड़क पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरा और यही से रवाना भी हुआ। इस सड़क की कुल लागत 185 करोड़ रुपये है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक