हेमंत शर्मा, इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने बूथ त्रिदेव सम्मेलन को संबोधित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर, महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता विधायक मौजूद रहे।
बागियों पर एक्शन: बीजेपी ने 19 नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता, 6 साल के लिए निष्कासित
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आपसे मिलने की इच्छा हो रही थी, इसलिए आया हूं। हमने कार्यकर्ताओं के संकल्प से सांवेर उपचुनाव 54 हजार वोटों से जीता है। बड़े गर्व का विषय है कि अमरनाथ से कचरा प्रबंधन सीखने लोग इंदौर आ रहे हैं। पहले सड़क, पानी और बिजली की समस्या थी, लेकिन आज इंदौर विकास की ओर अग्रसर है और इस विकास यात्रा को सतत् जारी रखने के लिए यह आवश्यक है कि इंदौर में भारतीय जनता पार्टी का ही महापौर बने।
BIG BREAKING: सीएम शिवराज के काफिले ने युवक को मारी टक्कर, पैर पर चढ़ी कार, देखें VIDEO
सीएम ने कहा कि हमें पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करके विजयी को निश्चित करना है और प्रत्येक बूथ को जीतना है। शिवराज सिंह चौहान ने सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाते हुए कहा कि सभी संकल्प ले कि इंदौर के मेयर और पार्षद पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को विजय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus