हेमंत शर्मा, इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में शनिवार को मेट्रो के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान सीएम खुद मेट्रो में सवार हुए और गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर स्टेशन 3 तक छह किलोमीटर का सफर भी किया। मेट्रो में सफर करने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेट्रो से इंदौर के अद्भुत दर्शन किए।

न्याय पदयात्रा पर निकली डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे: बोलीं- गोली मारने और ट्रक से कुचलने की मिल रही धमकी, Video शेयर कर कहा- शासन-प्रशासन होगा जिम्मेदार

इस दौरान सीएम ने अपने संकल्प बताते हुए कहा कि इंदौर से मेट्रो पीथमपुर तक भी चलेगी और इंदौर से उज्जैन तक मेट्रो चलाई जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि 2028 के सिहस्थ में मेट्रो में बैठकर श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने जाएंगे। सीएम ने ऐलान किया कि इंदौर और आस-पास का क्षेत्र मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी बनेगा। वहीं गांधीनगर क्षेत्र की रजिस्ट्री पर लगे बैन को हटाने तेज गति से कार्रवाई की जाएगी।

MP Crime News: जबलपुर में दिन दहाड़े फायरिंग, बाइक सवार 3 बदमाशों ने गैंगस्टरों पर किया हमला

टू व्हीलर से सस्ती होगी यात्रा- शिवराज 

सीएम शिवराज ने कार्यक्रम में कहा कि इंदौर का नया दौर प्रारंभ हो रहा है। इंदौर ने टेम्पो से मेट्रो तक का तय किया है। पिछली सरकार ने मेट्रो का काम ठंडे बस्ते में पटका था फिर हमने युद्धगति से काम किया। इंदौर मेट्रो का सफर टू व्हीलर से भी सस्ता होगा। ये गरीब और अमीर के बीच दूरी कम करेगी। 5 से 6 महीने में लोग इसमें सफर करेंगे।

वहीं मेट्रो के एमडी मनीष सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर इंदौर पीतमपुर और इंदौर से उज्जैन के लिए डीपीआर बनाकर जल्दी काम शुरू करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं और इसका काम जल्दी शुरू कर दिया जाएगा। 17 किलोमीटर का पहला फेस का काम पूरा कर कर जल्द ही इंदौर वासी  इस मेट्रो में सफर कर सकेंगे। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus