हेमंत शर्मा, इंदौर/अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में सातवीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) का आज पहला दिन रहा। अलग-अलग देशों से बड़े उद्योगपति (Industrialist) ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल हुए और प्रदेश में इन्वेस्ट (Invest) करने के लिए उद्योगपतियों ने अपनी रूचि भी दिखाई। इन्वेस्टर समिट में आये युवा इन्वेस्टर भांग से दवाईयां (Medicine) तैयार कर रहे है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) ने कहा कि निवेशक हर सेक्टर (Sector)में अपनी रुचि दिखा रहे हैं।

इन्वेस्टर समिट में आये युवा इन्वेस्टर देवांशी देवा खास दवाईयां तैयार कर रहे है। भांग से बनी ऐसी दवाई जो आपके दर्द को कम कर देती है। भांग की बनी दवाई से पेन खत्म होता है। खास तरीके से एक्सट्रैक्ट निकाला जाता है। एक्सट्रैक्ट से दवाई तैयार होती है। ये दवाई कैंसर (Cancer) के बाद केमोथेरेपी से होने वाले दर्द को भी कम करती है।

सीएम शिवराज ने कही ये बात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि अभूतपूर्व उत्साह है और मध्य प्रदेश के प्रति निवेशकों में जबरदस्त विश्वास है। आप देख रहे हमारे मीटिंग हॉल भरे हुए हैं। लगातार लोग रुचि दिखा रहे हैं। अपने निवेश के प्रपोजल भेज रहे हैं। मैं सुबह से वन-टू-वन कर रहा हूं, लेकिन मिलने वालों की लाइन टूटने का नाम नहीं ले रही। मैं पूरे सामर्थ के साथ कोशिश कर रहा हूं। लोगों को निराश ना करूं।

Global Investors Summit: इन्वेस्टर्स से बोले CM शिवराज, आप मैप पर हाथ रखकर बताओ, 24 घंटे में वो जमीन दे देंगे, मैं केवल CM ही नहीं MP का CEO भी हूं

सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश आज टेकऑफ की स्थिति में आया है और अब तेज गति से लंबी उड़ान लगाना है। मध्य प्रदेश की नीतियों के प्रति निवेश की अलग-अलग नीतियां हमने बनाई है। प्रदेश में जो बिजनेस (Business) के लिए काम किया है। उसके कारण हम पर विश्वास है। गुड गवर्नेंस (Good Governance) की बैंकिंग में भारत सरकार (Indian government) ने हमको प्रथम स्थान दिया है। इसलिए विश्वास बना है। हमारी पूरी टीम, मंत्रियों की टीम और हमारे ब्यूरोक्रेट साथियों की कार्यप्रणाली के कारण विश्वास हुआ। हर सेक्टर में तेजी से आ रहे निवेश करना चाहते हैं और हम मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा है कि एमपी अजब और गजब है और मैं कहता हूं कि एमपी अजब गजब और सजक है।

प्रदेश में PPP मॉडल पर बनेगा मेडिकल कॉलेज- मंत्री विश्वास सारंग

प्रदेश में सातवीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर (Brilliant Convention Center) में आयोजित हुई। समिट में देश के अलग-अलग जगहों से इन्वेस्टर शामिल होने इंदौर पहुंचे। टाटा, बिरला, रिलायंस, अदानी जैसे ग्रुप भी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में शिरकत की। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Kailash Sarang) ने बताया कि हेल्थ सेक्टर (Health Sector) में भी बड़े इन्वेस्टमेंट आने के आसार हैं। मध्यप्रदेश में पीपीपी मॉडल (PPP Model) पर मेडिकल कॉलेज (Medical college) बनाया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में करोड़ों रुपये के इन्वेस्टमेंट प्रदेश में आएंगे।

मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा ने कहा- निवेशकों को सपना साकार होगा

MSME मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा (Om Prakash Sakhlecha) ने कहा कि प्रदेश में निवेशक जो सपना लेकर आए हैं वो यहां साकार होगा। निवेश के लिए हर मंत्री और खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार प्रयास कर रहे हैं। प्रदेश हर लिहाज़ से कैसे बेहतर है ये बताया जा रहा है। सोलर एनर्जी (Solar Energy) और गैस के मामले में भी एमपी को बेहतर माना जा रहा है। MP में सब कुछ है और मुख्यमंत्री ने खुद सभी द्वार खोल दिए हैं।

Global Investors Summit: CM शिवराज बोले- मोदी के नेतृत्व में नए भारत का हो रहा उदय, आप सभी के साथ मुझे आत्मनिर्भर मप्र बनाना है

स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े निवेश की संभावना

इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर इन्वेस्टर में खासा उत्साह देखने को मिला है। उद्योगपति मध्यप्रदेश में इन्वेस्टमेंट को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लगातार प्रपोजल लेकर 121 चर्चा कर रहे। स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी (Prabhuram Choudhary) ने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बड़े निवेश आने की संभावना है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश में हजारों करोड़ के निवेश इस ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से मध्य प्रदेश में आएंगे। मध्य प्रदेश नई ऊंचाई पर उड़ान भरेगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus