चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के विजय नगर थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उनके निशानदेही पर पुलिस ने आज मामले से जुड़े दलालाें को धर दबोचा है। वहीं शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र के बड़े गणपति में पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी पर कार्रवाई की है। पुलिस ने जूते में छुपा कर ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार किया है। इनके पास से 36 ग्राम ब्राउन शुगर और एक कार जब्त किया है।

कोचिंग संचालक और दलाल गिरफ्तार

इंदौर शहर के विजय नगर थाना पुलिस ने फर्जी मार्कशीट मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोपी एक घर में जाली मार्कशीट बनाते थे। आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने एस मेमोरियल कोचिंग के संचालक मुकेश तिवारी और नीतीश शर्मा रंजीत हनुमान मंदिर क्षेत्र निवासी पकड़ा है। पूछताछ में पता चला कि दोनों युवकों से फर्जी मार्कशीट बनवाकर अन्य लोगों को सप्लाई करते थे। जिन्हें भी जाली मार्कशीट की आवश्यकता होती थी, उन्हें इन गिरोह से हजारों रुपए में लेकर लाखों रुपए में बेचा दिया करते थे।

अंतरराज्यीय फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश: 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, कई फर्जी मार्कशीट जब्त

पुलिस पकड़े गए दलालों से पूछताछ में जुटी हुई है। इधर पुलिस गिरोह के दोनों सदस्यों के बैंक अकाउंट की जानकारी खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में इनके अकाउंट भी सीज होंगे। फिलहाल अभी केवल कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस अन्य राज्यों की यूनिवर्सिटी से भी जानकारी जुटा रही है।

ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर पकड़ाए

इधर, मल्हारगंज थाना पुलिस ने ऑपरेशन प्रहर के तहत कार्रवाई करते हुए कार से ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर ड्राइवर गाड़ी भगाने लगा। पुलिस द्वारा गाड़ी का पीछा कर रोका गया। जब कार की तलाशी ली गई तो 36 ग्राम ब्राउन शुगर पाया गया।

NSUI ने शुरू की छात्र सत्याग्रह यात्रा: शिक्षा घोटालों को लेकर निकाली पदयात्रा, 6 अगस्त को CM आवास का करेंगे घेराव

पुलिस ने राम हनोतिया निवासी पिलियाखाल और राकेश उज्जैन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अनुसार जब्त ब्राउन शुगर की कीमत लाखों रुपए की बताई जा रही है। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पता लगाया गया जा रहा है कि यह ब्राउन शुगर कहां से लाए थे और किसे देने जा रहे थे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus