हेमंत शर्मा, इंदौर। अक्सर देखा जाता है कि महिलाओं के चुने जाने के बाद भी उनके पति उनकी जगह बैठकों और कार्यक्रमों में चले जाते हैं। कई तो पूरा काम ही करते हैं। यहां तक कि साइन भी कर देते हैं। पत्नी नाम के लिए जनप्रतिनिधि रहती हैं। लेकिन इंदौर नगर निगम में पत्नी की जगह बैठक पहुंचे पति को गजब बेइज्जती का सामना करना पड़ा।

MP; बंदूक की नोक पर अपहरण कर किशोरी से गैंगरेप: 2 आरोपियों ने वारदात को दिया अंजाम, रिश्तेदार आरक्षकों ने दिया साथ

दरअसल, इंदौर नगर निगम कार्यालय की एक बैठक का वीडियो सामने आया है। जिसमें निगम आयुक्त हर्षिका सिंह सख्त तेवर में दिखाई दीं और उन्होंने महिला पार्षद की जगह बैठक में पहुंचे पति को जमकर ना केवल पटकार लगाई, बल्कि मीटिंग से भी बाहर कर दिया।

चुनावी साल और राष्ट्रीय नेताओं के दौरे: कल इंदौर आएंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, जनसभा को करेंगी संबोधित

वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है। कमिश्नर ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-2 में विकास कामों पर चर्चा के लिए पार्षदों को बुलवाया था। लेकिन एक महिला पार्षद ना पहुंचकर पति पहुंच गया था, जिसको देखकर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह का पारा हाई हो गया।

कमलनाथ के निवास पर हुई वचन पत्र समिति की बैठक: सरकार बनने पर मंदिरों में VIP कल्चर और टिकट व्यवस्था खत्म करेगी कांग्रेस

इंदौर निगम कमिश्नर ने पार्षद पति को फटकार लगाते हुए कहा कि पार्षद की जगह आप ही फाइल पर साइन करोगे क्या?निगमायुक्त ने कड़े शब्दों में कहा कि बाकी सारी चीजें बर्दाश्त कर सकती हूं, लेकिन ये नहीं करूंगी। या तो आप उन्हें बुलाए नहीं तो आप जा सकते हैं। बाकी सारी महिला पार्षद मिलती और अपनी बात रखती हैं तो आप क्यों इंटर फेयर करते हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus