हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के खिलाफ थाने में शिकायत की गई है। विधायक पुत्र और हिंद रक्षक संगठन के संयोजक एकलव्य गौड ने छत्रीपुरा थाने में मांं लक्ष्मी का अपमान करने का आरोप लगाते हुए शिकायती आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।

MP में अब तक 32.97 लाख लोगों को मिला पीएम आवास योजना का लाभ, CM शिवराज का निर्देश- तकनीकी गलती से कोई भी पात्र न छूटे

दरअसल, इंदौर के छत्रीपुरा थाने में विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एवं हिंद रक्षक संगठन के संयोजक एकलव्य गोंड के द्वारा एक आवेदन दिया गया है, जिसमें फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई है। एकलव्य गौड़ ने अपने आवेदन में लिखा कि पिछले दिनों इंस्टाग्राम के माध्यम से फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू ने एक फोटो और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह माता लक्ष्मी का लॉकेट गले में पहनी हुई हैं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने कपड़े पहने हुए हैं वह पूरी तरीके से अशोभनीय है। जिससे सनातन संस्कृति के साथ ही कई लोगों की भावनाएं आहत हो रही है।

बीच सड़क युवती ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा, VIDEO: राहगीरों के साथ गाली-गलौज करते हुए कार सवार को पीटा, बुजुर्ग की एक्टिवा छुड़ाकर खुद चलाने लगी

एकलव्य गौड़ का आरोप है कि अभिनेत्री तापसी पन्नू ने माता लक्ष्मी का अपमान किया है, उसके चलते फिल्म अभिनेत्री पन्नू पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज होना चाहिए। फिलहाल पूरे मामले में छत्रीपुरा पुलिस ने आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी कपिल शर्मा ने बताया कि एकलव्य गौड़ ने अभिनेत्री तापसी पन्नू के खिलाफ एक शिकायती आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस पर माता लक्ष्मी का अपमान करने का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

6 साल की मासूम से दुष्कर्म: मामा ने बिस्किट दिलाने के बहाने ले गया, फिर किया रेप

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus