हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस ने खाद्य विभाग के अधिकारियों पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया है। दरअसल, शनिवार को छापेमार कार्रवाई के दौरान गेहूं-चावल के गोदाम को सील किया गया था। कांग्रेस का आरोप है कि सील किए गए गोदाम का शटर तोड़कर गेहूं और चांवल की बोरियां बदल दी गई। वहीं खाद्य विभाग के अधिकारी जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रहे है।

दरअसल, शनिवार को इंदौर के उद्योग नगर स्थित एक गोदाम पर कांग्रेस की शिकायत के बाद खाद्य विभाग ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया था। इसके बाद मौके पर रखे 300 से 400 गेहूं और चावल की बोरियों को सील कर दिया गया था, लेकिन शनिवार रात 10 बजे ही गोदाम के शटर को साइड से काटकर उसमें रखी बोरियों को बदलने का कांग्रेस ने आरोप लगाया है।

समूह लोन न चुकाने पर बच्ची का अपहरण: महिला ने कमरे में हाथ पैर बांधकर किया था कैद, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

कांग्रेस नेता देवेंद्र सिंह यादव के मुताबिक, गरीबों को मिलने वाला गेहूं चावल कंट्रोल की दुकान से गायब कर इस गोदाम पर इकट्ठा किया जा रहा था। जिसकी शिकायत खाद्य विभाग से की गई थी। खाद्य विभाग ने पहले तो कार्रवाई करने में आनाकानी की। इसके बाद मौके पर पहुंचकर सील कर दिया, लेकिन हमारी लगातार शिकायत थी कि इसमें से माल गायब हो सकता है और करीब रात में 10 बजे शटर को साइड से काटकर उसमें रखी गई बोरियों को बदल दिया गया।

‘मां बनना मेरा मौलिक अधिकार’: बच्चा पैदा करने के लिए महिला ने की पति की रिहाई की मांग, HC में आज फिर होगी सुनवाई

वहीं इस पूरे मामले में अब खाद्य विभाग के अधिकारी जांच के बाद मामला दर्ज करने की बात कर रहे हैं, लेकिन यह खाद्य विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही है। इस पूरे मामले में खाद्य विभाग के अधिकारी जांच कर वैधानिक कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus